Menu
blogid : 9515 postid : 96

****माँ ****

मेरे विचार आपके सामने
मेरे विचार आपके सामने
  • 32 Posts
  • 800 Comments

mother aaaaaaaaaaaaaaaaaaaa

आज मेरी माँ नहीं है । इसलिए मेरी आँख माँ शब्द से ही नम हो जाती हैं । यूं लगता है जैसे मुझसे ज़्यादा कोई गरीब नहीं। ये कविता मैंने उस वक़्त लिखी थी जब वो मेरे पास थी। ये आज उनके लिए मेरी श्रद्धांजलि है । मैं शुक्रगुजार हूँ जेजे की जिसने हमे माँ के साथ बिताए पलों को फिर से जीने का मौका दिया और एक दूसरे के साथ सांझा करने का मौका दिया … थोड़ा कठिन तो होता है बिन माँ के मुसकुराना तब तो और जब वो हमें कही दिखाई न दे … सूना अंगना, सूना घर ये अहसास और गहरा देते हैं कि आप अब अकेले हैं ।

****माँ*****
___________________

जीवन की थकान से
जब बोझल हुई पलकें मेरी
गम से भरपूर
जब मन मेरा तड़प उठा
जब जिम्मेदारियाँ संभालते
मैं निढाल हुई
किसी नेह की बरसात को
तब मेरा मन तरस उठा ॥

तब !तब! आँखें ढूंढ रही थी
किसी मेरे अपने को
जो रोते मन को सुकून दे
किसी ऐसे सपने को ।।

मैंने अपने साथी को
इसी उम्मीद से निहारा
मगर कुछ दुख अपनी पलकों में
फिर बंद कर लिए
मैंने अपने बच्चों को भी
इसी हसरत से पुकारा
पर उन्होने भी बयान अपने
सवाल चंद कर दिये ॥

पर जिन अपनों से ही शिकायत हो
उनसे कैसे कहें अपनी बात
जो ‘सपने’ चुभते हो पलकों में
उन्हे कैसे लगाएँ हाथ ॥

मैंने हर तरफ इस उम्मीद से देखा
कहीं तो कोई मेरा होगा
जिससे कह सकूँ मैं हर बात
पोंछ मेरे आँसू
जो रो लेगा मेरे साथ ॥

हिम्मत वाली थी मैं पर
हौसला अब टूटने वाला था
ज़िंदगी का साथ भी जैसे
बस छूटने वाला था ॥

पलकें बंद की कि
क्या छोडू क्या पाऊँ
मैं किसी को क्यूँ
अपनी बातें समझाऊँ॥

बंद आँखों में तभी
एक अपना दिखाई दिया
मुझे मेरी माँ का
सपना दिखाई दिया ॥
दौड़ कर जा पहुँची
अपनी माँ के पास
उसने एक मौन के साथ
फेरा सिर पर हाथ ॥

अश्रु एक निकला मेरा
जा गिरा माँ की गोद में
बिना पुछे ही माँ को
जैसे सब हो गया एहसास॥

अश्रु पोछे उसने मेरे
मुझको गले लगाया
धन्यवाद किया मैंने तभी प्रभु का
जिसने माँ को बनाया ॥ …. पूनम ‘मनु’

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply