Menu
blogid : 9515 postid : 82

नन्ही कली

मेरे विचार आपके सामने
मेरे विचार आपके सामने
  • 32 Posts
  • 800 Comments

DOLLLLLLL

एक नन्ही फूल की कली या मासूम बालिका में क्या अंतर है कोई बता सकता है ???

एक नन्ही कली का दर्द

___________________

न जाने किस दुष्ट की छाया

आज उस कुसुम पर पड़ी

और मर्दन कर

क्षत-विक्षत कर दिया

उसका जीवन॥

बड़े संघर्ष के बाद तो

मिला था उसे

यह जीवन

कई बार तो  साँस डलने से

पहले ही घोंटना चाहा उसका गला

साँस पड़ी तो टहनी से अलग

करना चाहा नन्ही कली को

बहुत प्रार्थना और विनती के बाद

ले पाई वह जन्म

पर यह क्या ??

यहाँ तो और भी कई शैतान –

हैवान बैठे थे

जिन्होने आज उस नन्ही मासूम को

कर दिया समाप्त

पंखुरी-पंखुरी

अलग कर उसकी

नोच -नोच खा गए ॥

अथाह दुख के सागर में डूबी

एक अन्तिम श्वास

और एक विचार उसकी आँखों

में साफ दिखा

“इससे तो अच्छा होता कि

मुझे गर्भ में ही मार दिया होता ”

विछोह के दंश का अनुमान

होते ही सहचरी पत्तियाँ

सिसक -सिसक रो दी ………पूनम ‘मनु’


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply